Home » जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन का वार्षिकोत्सव समारोह, 2023

जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन का वार्षिकोत्सव समारोह, 2023

by
जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन का वार्षिकोत्सव समारोह, 2023

औरैया। जागृति महिला मंडल अपनी सदस्याओं के लिए वर्ष भर मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसके साथ-साथ समाज कल्याण एवं परियोजना की सी.एस.आर. कार्यों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाती है। इसी प्रकार हर वर्ष नई-नई थीमों पर आधारित जागृति महिला मंडल अपना वार्षिकोत्सव भी मनाती है। इस वर्ष 19 अप्रैल, 2023 को जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन ने संयुक्त रूप से अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम रही “गंगा अवतरण”। वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण गंगा अवतरण थीम पर आधारित नृत्य-नाटिका रही। बच्चे एवं महिलाओं ने समान रूप से सम्मिलित होकर इसका प्रस्तुतिकरण किया। श्री जसबीर सिंह अहलावत, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

यह भी देखें : पुलिस ने मोदी को जान से मारने की धमकी भरे पत्र की जांच शुरू की

एनटीपीसी औरैया परियोजना में 15 दिनों तक चले नृत्य कार्यशाला में यह नृत्य-नाटिका तैयार की गयी थी, जिसे ज़ेक डांस स्टुडियों, मिर्जापुर के डांस टीचर श्री रवि मौर्या जी द्वारा तैयार करवाया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल एवं विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत के पश्चात् श्रीमती सरोज अहलावत, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया गया कि बाल भवन एवं जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का मुख्य संदेश यही है कि सीखें सिखाएँ मुस्कराएँ और खुशियाँ बाँटें। उन्होंनें सहर्ष कहा कि इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने का पूरा श्रेय जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन की महा सचिव श्रीमती निधि पांडेय एवं श्रीमती निहारिका शुक्ला को जाता है। साथ-साथ उन्होंनें पूरी टीम की भी सराहना की।

यह भी देखें : धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभा यात्रा, लोगो ने की फूलों की बारिश

जागृति महिला मंडल की महा सचिव, श्रीमती निधि पांडेय एवं बाल भवन की महा सचिव श्रीमती निहारिका शुक्ला द्वारा जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, दोनों ने ही बताया कि हमने जो भी कार्य किये वह अपनी अध्यक्षा के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ही सम्पन्न किये । श्री जसबीर सिंह अहलावत, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) ने अपने वक्तव्य में कहा कि जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन द्वारा गंगा अवतरण थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव अत्यंत ही सराहनीय रहा। खासकर नृत्य-नाटिका बहुत ही मनमोहक रही। उन्होंनें यह भी कहा कि इसमें दिये गये संदेश देवनदी गंगा की स्वच्छता एवं पावनता को बनाएँ रखें, पर हम सभी को अमल करना चाहिए।

यह भी देखें : दिबियापुर में सपा का टिकट बदला, भाजपा में इंतजार

उन्होंनें बच्चों को ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद दिया एवं महिला मंडल को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।साथ ही उन्होंनें ज्ञानदीप साक्षरता अभियान के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी नृत्य की भी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल के साथ विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, डिप्टि कमांडेंट, सी.आई.एस.एफ. यूनिट जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याएँ/सदस्याएँ एवं उनके परिवारजन, बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम खुशनुमा माहौल में हँसी-खुशी के साथ सम्पन्न हुआ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News