Home » अक़ीदत के साथ हुई हजरत अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा

अक़ीदत के साथ हुई हजरत अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा

by
अक़ीदत के साथ हुई हजरत अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा

अक़ीदत के साथ हुई हजरत अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा

  • इसबार सैंकड़ो की संख्या में मुरीद फातिहा में हुए शामिल
  • फातिहा में मांगी गई अमनचैन की दुआएं

फफूंद । मंगलवार को हिंदुस्तान की प्रसिद्ध ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया में सूफी संत सैयद अकबर मियां चिश्ती की सालाना फातिहा बड़े ही धूमधाम व अक़ीदत के साथ हुई। फातिहा में नगर व क्षेत्र के साथ बाहर से सैंकड़ों की संख्या में मुरीदों ने पहुँच दुआएँ मांगी। पिछले दो सालों से सूफी संत अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा में कोरोना बीमारी के कारण बाहर से उनके मुरीद नहीं आ सके थे इस बार ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा बड़े ही अक़ीदत व धूमधाम के साथ हुई।

यह भी देखें : औरैया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसा, 25 घायल

ज़ुहर की नमाज़ के बाद ख़ानक़ाह में क़ुरान ख्वानी हुई उसके बाद तक़रीरी प्रोगाम हुआ जिसमें ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया के मौलाना सैयद मज़हर मियां चिश्ती ने लोगों को सूफी संत हजरत सैयद अकबर मियां चिश्ती के ज़ाहिरी जिंदगी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अकबरुल मशाइख़ ने अपनी सारी जिंदगी अल्लाह और उसके नबी की सुन्नत के मुताबिक गुज़ारी और हर कदम पर शरीयत की पाबंदी की।

यह भी देखें : पिकअप की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, गाड़ियों का लगा लम्बा जाम

तक़रीरी प्रोग्राम के बाद असर की नमाज़ हुई नमाज़ के बाद सूफी संत अकबरुल मशाइख़ की सालाना फातिहा हुई । फातिहा में नगर व क्षेत्र के अलावा दूसरे जनपद से हजारों की संख्या में मुरीदों ने पहुँच दुआएँ मांगी और अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News