मुंबई। टीवी की जानीमानी अभिनेत्री अंकिता लोखांडे फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में काम करती नजर आयेंगी। फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका है।यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। अंकिता ‘स्वातंत्र वीर सावरकर’ में काम करती नजर आयेंगी। अंकिता लोखांडे ने कहा, “मुझे ऐसे चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण किरदार निभाना पसंद है जो न केवल कहानी को आगे ले जाते हैं,
यह भी देखें: बिग बी के 80वें जन्मदिन पर आनंद पंडित ने 8,000 बच्चों को खाना खिलाया
बल्कि दर्शकों पर भी प्रभाव छोड़ते हैं. स्वातंत्र वीर सावरकर एक ऐसी कहानी है, जिसे बताने की जरूरत है और मैं इससे जुड़कर खुश हूं।” गौरतलब है कि ‘स्वातंत्र वीर सावरकर’ का निर्देशन रणदीप हुड्डा कर रहे हैं। इस फिल्म की अवधारणा संदीप सिंह ने की है, और इसे उत्कर्ष नैथानी और रणदीप हुड्डा ने लिखा है। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और लीजेंड स्टूडियो, निर्माता आनंद पंडित, संदीप सिंह और सैम खान कर रहे हैं।