मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक को याद किया है। सतीश कौशिक का पिछले माह निधन हो गया था। अनिल कपूर ने सतीश कौशिक को याद किया है। सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रुप की रानी चोरों का राजा’ में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने अहम भूमिका निभायी थी। इस फिल्म को रिलीज हुये 30 वर्ष हो गये हैं।
यह भी देखें : किसी का भाई किसी की जान में मेरा किरदार बेहद महत्वपूर्ण : पूजा हेगड़े
अनिल कपूर ने इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर सतीश कौशिक को एक बार फिर याद किया और फिल्म से जुड़ी बातें साझा की है। अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा ‘एक ऐसी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन पूरे दिल से बनाई गई थी.. 30 साल पहले मेरे दोस्त सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म रूप की रानी चोरो का राजा के गाने और ट्रेन रॉबरी को बखूबी शूट किया गया था। मेरा मानना है कि हर प्रोजेक्ट अच्छा होता है और इससे सीखने को मिलता है।