Home » 63 की उम्र में अनिल कपूर ने वर्कआउट की फ़ोटो शेयर कर मचाया तहलका, दीवाने हुए लोग

63 की उम्र में अनिल कपूर ने वर्कआउट की फ़ोटो शेयर कर मचाया तहलका, दीवाने हुए लोग

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर 63 साल की उम्र में भी लोगों को अपना दीवाना बना रहे है। अनिल कपूर कम उम्र के नए-नए एक्टर्स से ज्यादा फिट नजर आते हैं। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि वह फिटनेस आइकॉन बन गए है. हर कोई उनके जैसा फ़ीट रहना चाहता है। इस उम्र के पड़ाव में भी उनके उम्र का अंदाजा कोई नही लगा सकता। हाल ही में अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट की फ़ोटो शेयर कर तहलका मचा दिया है..इन तस्वीरों को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।

अनिल कपूर ने इन तस्वीरों के साथ कुछ फिटनेस टिप्स भी शेयर किए है. जिसमें खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि कैसे पिछले कुछ वर्षों में बिना कोई सप्लीमेंट लिए शरीर को फीट रखा जा सकता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस पोस्ट का मकसद शो ऑफ करना या खुद की तारीफ नहीं है बल्कि आप सबको एक सिंपल सी सलाह देना चाहता हूं. उम्र के अलग पड़ावों में बेहतर परिणाम भी अलग तरीके से खोजे जाते हैं. अगर आपको लगता है कि ऐसी बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स पर खूब सारा पैसा खर्च करना पड़ता है तो मेरा जवाब न है, मैंने इस प्रक्रिया में कोई सप्लीमेंट नहीं लिया.

अनिल ने बताया कि वह बेहतरीन नतीजों के लिए गत छह वर्षो से अपने शरीर पर काम कर रहे हैं. और अब जब दुनिया स्वास्थ्य संकट से गुजर रही है, अभिनेता ने लोगों से अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की है.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News