- मुकदमा दर्ज होने के बाद माने लोग
- सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को हुई जानकारी
अजीतमल | अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी सोलह वर्षीय पुत्री के साथ दो लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। जिसके बाद रविवार को एक सैकड़ा लोग अजीतमल कोतवाली पहुँचे और कार्यवाही की मांग करते हुये परिसर में बैठ गये। जिसके बाद पुलिस काफी देर तक समझाती रही लेकिन लोग मानने को तैयार नही हुये। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । जिसके बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ।
यह भी देखें : जयपुर से लौटा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार
कस्वा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। बीते करीब 3 वर्ष पूर्व उसी के मोहल्ले के ही एक युवक ने उसकी पुत्री के कुछ फोटो खींच लिये। तथा जब उसकी पुत्री कक्षा 8 में पढ़ती थी ।तभी फ़ोटो को अश्लील एडिट कर वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना शुरु कर दिया । पुत्री के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वह अपने एक अन्य साथी के साथ उसकी पुत्री को कई जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म करते रहे। पीड़िता के पिता का आरोप यह भी है कि उसकी पुत्री को उक्त आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाते हुए वायरल करने की भी धमकी दी ।
यह भी देखें : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक संपन्न
जिसकी वजह से उसकी पुत्री चुपचाप सब कुछ सहन करती रही। बीते दिवस कस्बे में दुष्कर्म का एक वीडियो वायरल होने की चर्चा उसने सुनी। तथा अपनी ही पुत्री के वीडियो की जानकारी होते ही उसके होश उड़ गए।जब उसने अपनी पुत्री से जानकारी की। तो रोते हुए उसकी पुत्री ने परिवार को जान से मारने की धमकी, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी आदि से। डरकर आरोपितों द्वारा बीते करीब दो वर्षों से दुष्कर्म किये जाने की बात बताई। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद कोई सुनवाई नही हुई। वही पुलिस ने दोनो युवकों को पूछताछ न बाद छोड़ दिया गया।
यह भी देखें : सक्षम संगठन द्वारा दिव्यांग को किया गया राशन वितरित
जिससे लोग नाराज हो गये और कोतवाली का घेराव लिया। पुलिस काफी देर तक समझाती रही लेकिन गुस्साए लोग मानने के लिये तैयार नही थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही गुस्साए लोग माने। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कपिल राजपूत पुत्र ओम नारायण राजपूत व यीशु पुत्र राज कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जाएगी ।जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।