औरैया | कंचौसी कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक में पिछले दस दिनों से लेनदेन का कार्य बन्द होने से आक्रोशित खाताधारकों ने बैंक में जमकर हंगामा काटा ,मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने खाताधारकों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया, एटीएम में कैश न होने के कारण बैंक से धन निकासी के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में खाताधारकों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन यूपीएस खराब होने से लेनदेन का कार्य ना होने उनको बैरंग ही लौटना पड़ रहा था।
यह भी देखें :शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग
मंगलवार को सुबह बैंक पहुंचे खाताधारकों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने बैंक में लेनदेन का कार्य न होने पर जमकर हंगामा काटा। आधा घंटे तक खाताधारक धन निकासी काउंटर पर बैंक कर्मियों से तू-तू -मैं-मैं करते रहे।चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र के आश्वासन के बाद सभी का गुस्सा शांत हो सका।सेंट्रल बैंक की शाखा में बीते दस दिनों से लेनदेन का कार्य बन्द है, जिसके चलते ग्राहकों को खासा परेशानी हो रही है।मंगलवार को बैंक में कैश काउंटर खाली देख खाताधारकों का धैर्य जबाब दे गया।
यह भी देखें : नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार
और वह बैंक कर्मियों के खिलाफ हंगामा करने लगे।बात को बढ़ता देख बैंक कर्मी बैंक में दुबके ही रहे। सोमवार को कुछ खाताधारकों को शाखा प्रबंधक मनीष कटियार द्वारा लेनदेन का कार्य शुरू करवाये जाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन मंगलवार को भी कैश काउंटर खाली देख खाताधारकों ने बैंक में हंगामा खड़ा किया। कैश न पाने से नाराज खाताधारक बाबू राम, श्याम किशोर, संगीता, उमाशंकर, राजू राठौर, उमेश बाथम, लालजीत ,उमा देवी, मोहनी,आदि ने दर्जनों लोगों ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
यह भी देखें : जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, दुर्घटना बनी नियति
उन्होंने कहा बैंक में बीते दस दिनों से कोई कार्य नही हो रहा है ,आएदिन बैंक में सर्वर ,कैश व यूपीएस खराब होने की समस्या बनी रहती है, खाताधारकों ने बैंक मैनेजर से अधिकारियों से का मोबाइल नंबर मांगा तो बैंक मैनेजर बतमीजी से बात करने लगे और कहा अधिकारियों से जाकर बात लो ,मेरे जो करना है कर लो,जबकि मैनेजर अपने सभी कार्य लेपटॉप के माध्यम से करते हैं |
यह भी देखें : युक्रेन से लौटे छात्रों की शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई
हालाकि काफी देर बाद चौकी पुलिस के समझाने-बुझाने पर खाताधारकों ने हंगामा समाप्त कर दिया, लेकिन कैश की समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।वही बैंक मैनेजर का कहना है कि पिछले सोमवार को यूपीएस जल जाने से लेनदेन का कार्य प्रभावित है,इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है इंजीनियर आने पर समस्या का समाधान किया जाएगा।