- शराब पीकर आने पर पिता ने डांटा था पुत्र को
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर में शराब पीकर घर आये पुत्र को पिता ने डांट दिया जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया था । सुबह गांव के बहार स्थित नीम के पेड़ से फंदे पर झूलता उसका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर निवासी राम नरेश का 22 वर्षीय पुत्र आनन्द सोमवार की शाम दुकान बंद करके शराब के नशे में घर पहुंचा तो पिता राम नरेश ने शराब पीने को लेकर उसे डांट दिया।
यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा क्रासिंग बूम
पिता की डांट से नाराज होकर पुत्र आनन्द घर से चला गया । उसकी माँ तारावती ने पुत्र को घर से जाने से रोका भी लेकिन वह नहीं रुका। देर रात्रि तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों को चिन्ता हुई उन्होंने खोज बीन शुरू कर दी। मंगलवार सुबह खेतों पर गये ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी।
यह भी देखें : डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा
परिजन ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो भाई और एक बहन है जिसमें बड़ा कुलदीप तथा अंकित और बहन प्रियंका छोटी है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं गाँव में शोक की लहर है।