- पेपर लीक नही बल्कि बहुत आसान था
- सरकारी तंत्र हुआ फेल
कानपुर देहात । टी ई टी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस बात से कानपुर देहात में अभिभावकों व परीक्षार्थियों में नाराज़गी देखने को मिली ।उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि टी ई टी का पेपर लीक नही हुआ है। बल्कि पेपर बहुत आसान था सरकार ने इस वजह से पेपर लीक की बात कह कर परीक्षा रुकवा दी।
यह भी देखें : नटवरलाल की डिग्री पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज
कि अधिकांश बच्चे आसानी से पेपर साल्व कर लेंगे ।हसके बाद अधिक संख्या होने की वजह से नौकरी सरकार को नौकरी देनी पड़ पाएगी। इस वजह से बहाना बना कर परीक्षा रद्द की गयी है ।अभिभावकों का कहना था कि अगर मान भी लिया जाए कि पेपर लीक हो भी गया तो ये सरकार का फेलुआर है। गरीब आदमी पाई -पाई जोड़ कर अपने बच्चो को कंपटीशन की तैयारी कराता है और सरकार की इस तरह की नीतियों से हताश हो जाता है।