Home » मथुरा में वकीलों में आक्रोश, एसएसपी को दिया ज्ञापन

मथुरा में वकीलों में आक्रोश, एसएसपी को दिया ज्ञापन

by
मथुरा में वकीलों में आक्रोश, एसएसपी को दिया ज्ञापन

मथुरा। मथुरा में वकील पर कातिलाना हमले के विरोध में सोमवार को यहां वकीलों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बार एसोसिएशन के सचिव गोपाल गौतम ने बताया कि आक्रोशित वकीलों द्वारा दिये गए ज्ञापन में वकील पर हमला करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।वकीलों ने साथी अधिवक्ता पवन कौशिक एडवोकेट पर शुक्रवार की देर शाम किये गए कातिलाना हमले केा गंभीरता से लेते हुए दोषियों को गंभीर धाराओं में संलिप्त करने की मांग की। बार के पूर्व उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस बात का पता जरूर किया जाना चाहिए कि हमलावरों को वकील पर हमला करने के लिए किसने भेजा था जिन्होने अधिवक्ता पवन कौशिक के दोनो पैर तोड़ दिए हैं।

यह भी देखें : निगम ने अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटर को किया सील

उधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम एक बाल अपचारी समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अवैध तमंचा .315 बोर मय सात जिंदा कारतूस, 3500 रूपए नगद, 5 मोबाइल फोन, एक लोहे की सरिया, एक डंडा बेसबाल, 2 मोटरसाइकिल, तथा एक ऐक्टिवा के साथ बरसाना बाईपास राधाकुंड मिर्चीवाली बगीची कट से गिरफ्तार कर लिया है तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्त गोपाल, सुनील, शिवम, मोहित, विशाल, धर्मेन्द्र मथुरा के निवासी है जिनकी आयु 22 से 25 वर्ष के बीच है। एक बाल अपचारी भी इस घटना में शामिल है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इन्हे आक्रमण करने के लिए किसने भेजा था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News