Home » आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत,पति भी घायल

आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत,पति भी घायल

by
आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत,पति भी घायल
आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत,पति भी घायल

पुलिस ने महिला व उसके पति को 100 शैया अस्पताल में कराया भर्ती

औरैया। शनिवार शाम यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककोर स्थित पेट्रोल पंप के पास औरैया से बाइक से पति के साथ वापस गांव हरचंदपुर लौट रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई, पति को भी गंभीर चोटें आई हैं।
हरचंदपुर निवासी अमलेंद्र सिंह तोमर पत्नी ममता (45 वर्ष) के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ममता की मौके पर ही मौत हो गई व पति घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर राम सहाय व उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर ने दंपति को 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। पति अमलेंद्र का उपचार चल रहा है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में एकत्र हो गई ।

यह भी देखें :देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में आयुषी रहीं प्रथम

सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत ढरकन के प्रधान प्रताप सिंह यादव ने बताया कि मृतिका ममता अपने गांव ढरकन में ही आंगनवाड़ी में कार्यकत्री थी व उसके पति अमलेंद्र महेवा ब्लाक में नलकूप विभाग में सेक्शन मिस्त्री हैं । उसकी ससुराल पुर्वा रामदास में थी, वह अपने परिवार के साथ हरचंदपुर में रहती थी। घटनास्थल पर मौजूद दिबियापुर थाने के उपनिरिक्षक मोहम्मद शाकिर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हुई है व पति का उपचार चल रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औरैया से आ रही बाइक पर सवार महिला को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे महिला बस के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई । समाचार लिखे जाने तक मामले में तहरीर पुलिस को नही मिली थी।

यह भी देखें :पुरस्कृत शिक्षकों को ग्रामवासियों ने किया सम्मानित

बाइकों की भिड़ंत में 2 गंभीर घायल

शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया मार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया,जहां से एक घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज व दूसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सत्येंद्र कुमार पुत्र रघुवीर निवासी थाना बेला दिबियापुर की ओर से औरैया जा रहा था तभी सामने से अंकित कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी पुरवा भगत की बाइक सीएनजी पंप के सामने आमने सामने भिड़ गई। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सऊद अहमद ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सतेंद्र को सैफई मेडिकल कॉलेज तो वहीं दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी देखें :कानून का दुरुपयोग रोकने की मांग की उठाई

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News