मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के अपोजिट काम करती नजर आ सकती हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ के मेकर्स फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं। मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना को फिर से रखने का फैसला किया है।फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं। चर्चा है कि इस फिल्म के मेकर्स ने आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे को कास्ट करने का मन बनाया है। चर्चा थी कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ से तेजस्स्वी प्रकाश अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले फिल्म में लीड रोल के लिए सारा अली खान को भी अप्रोच किया गया था। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस साल के आखिर तक फ्लोर पर जाने वाली है। यदि सबकुछ सही रहा तो अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।
95
previous post