Tejas khabar

मदर्स डे: अनन्या पांडेय को है अपनी माँ से बेहद प्यार, शेयर किया वीडियो…

Ananya Pandey loves her mother, shared video

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

मुंबई. मदर्स-डे के मौके पर पूरा बॉलीवुड अपनी-अपनी माँ की तस्वीरों को शेयर करने में लगा है. करे भी क्यों ना, माँ की बात आते ही हर इंसान भावुक हो जाता है। मां की ममता को कोई शब्दों में नहीं पिरो सकता है। आज मदर्स डे है कुछ लोग लॉक डाउन की वजह से अपने माँ के पास है तो कुछ प्रदेश में फंसे हुए है। लेकिन हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो शेयर कर अपनी मां को याद कर रहा है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो थ्रो-बैक वीडियो शेयर किए। इनमें से एक में वे अपनी मां भावना के साथ नजर आ रही हैं, तो दूसरे में उन्हें दुनिया का अपना सबसे पसंदीदा इंसान बता रही हैं। ये दोनों वीडियो उनके बचपन के हैं, जिन्हें उनके पिता चंकी पांडे ने शूट किया था।

अनन्या पांडे ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है। अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी है। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है।उनमें से एक में उनकी मां अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए उनके साथ खेल रही हैं। इस वीडियो के साथ अनन्या ने लिखा, ‘ये स्पष्ट है कि मुझे मेरा पागलपन कहां से मिला है। मेरी माँ और सभी खूबसूरत माँओं को मदर्स-डे की शुभकामनाएं।’

अनन्या को है मम्मी से बेहद प्यार

अनन्य पांडे ने जो दूसरा वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने पिता चंकी पांडे के सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं उनके पिता पूछते हैं कि दुनिया में आप सबसे ज्यादा प्यार किसे करती हैं तो जवाब में अनन्या कहती है ‘मम्मी से’…

Exit mobile version