Tejas khabar

खो गए हम कहां की शूटिंग पूरी कर भावुक हुयी अनन्या पांडे

खो गए हम कहां की शूटिंग पूरी कर भावुक हुयी अनन्या पांडे

खो गए हम कहां की शूटिंग पूरी कर भावुक हुयी अनन्या पांडे

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म खो गए हम कहां की शूटिंग पूरी करने के बाद भावुक हो गयी हैं। फिल्म खो गए हम कहां में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श ने मुख्य भूमिका निभायी है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है।फिल्म की शूट पूरी होने के बाद अनन्या पांडे बेहद भावुक हो गयी। शूटिंग के खत्म होने के बाद अनन्या ने अपने को-स्टार्स के साथ तस्वीरें शेयर की। इन फोटोज को शेयर करते हुए अनन्या काफी भावुक हो गईं।

यह भी देखें : खेसारी लाल यादव के गाना ‘दिल टूटल होई’ का टीजर रिलीज

अनन्या पांडे ने ‘खो गए हम कहां’ के रैपअप होने के बाद दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपने निर्देशक अर्जुन वरेन सिंह को हग करते हुए नजर आ रही हैं, तो वही दूसरी फोटो में वह अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के साथ किसी झील के किनारे खड़ीं नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा, ‘माय ब्वॉयज, हमने एक फिल्म बना दी। खो गए हम कहां का रैप अप हो चुका है। यह एक संतुष्ट, खोजपूर्ण, मस्ती से भरा हुआ अनुभव था’।

यह भी देखें : स्वतंत्र वीर सावरकर में काम करेंगी अंकिता लोखांडे

अनन्या पांडे ने लिखा, “मुझे नहीं पता इतने सारे लोगों को एक ही समय पर प्यार करना मुमकिन है या नहीं, लेकिन सेट पर मुझे हर दिन यही महसूस हुआ। अर्जुन वरेन सिंह मुझे इस फिल्म के लिए चुनने, हर राह में मेरा हाथ थामने और सेट पर बेस्ट एनर्जी लाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सिद्धांत चतुर्वेदी, गौरव आदर्श हम इस जर्नी के दौरान बिलकुल अपने किरदारों की तरह ही बन गए हैं, यह बहुत ही क्रेजी है। तुम दोनों के साथ मुझे एक बहुत ही अच्छा बॉन्ड महसूस होता है।

यह भी देखें : बिग बी के 80वें जन्मदिन पर आनंद पंडित ने 8,000 बच्चों को खाना खिलाया

तुम दोनों ऐसे दोस्त हो जो एक लड़की अपनी जिंदगी में चाहती है। जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर मैंने हमेशा आप लोगों के साथ काम करने का सपना देखा है।मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया’। गौरतलब है कि ‘खो गए हम कहां’ तीन दोस्तों की कहानी है, जो मुंबई में रहते हैं। इस फिल्म की कहानी जोया अख्तर, रीमा कागती और यश साहनी ने लिखी है।

Exit mobile version