Home » आनंदीबेन ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

आनंदीबेन ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

by
आनंदीबेन ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एशियन गेम्स में भारत के अब तक के सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए आज सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से समस्त देशवासी गौरवान्वित हैं। एशियन गेम्स 2023 में देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से इतिहास रचते हुए अब तक के सर्वाधिक 107 पदक अर्जित किए हैं।

यह भी देखें : नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष वका कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भारतीय एथलीटों ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए ; इसके साथ मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया और भारत सर्वाधिक 100 से अधिक पदक हासिल करने वाले प्रथम चार देशों में शामिल हो गया है। राज्यपाल ने एशियन गेम्स 2023 में पदक हासिल करने वाली महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की विशेष सराहना करते हुए उन्हें देश की महिलाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News