लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राज कुमार विश्वकर्मा तथा अन्य दस राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में जिन सूचना आयुक्तों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई उनमें श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री गिरजेश कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री, श्री पदुम नारायण (द्विवेदी), श्री स्वतंत्र प्रकाश, श्री मोहम्मद नदीम, श्री राजेन्द्र सिंह, श्रीमती शकुंतला गौतम, श्री राकेश कुमार और श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं।
यह भी देखें : आखिर क्यों जरूरी है सीएए
राज्यपाल ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त तथा सभी सूचना आयुक्तों को नवीन उत्तरदायित्व प्राप्त होने पर बधाई और सफल कार्य सम्पादन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रीमती आनंदीबेन ने सूचना आयुक्तों से कार्य निष्पादन पर चर्चा भी की और उन्हें तीव्र कार्य निष्पादन, दृढ़ता से कार्य करने, कार्य निष्पादन के लिए सिस्टम बनाने और कार्य प्रणाली को ऑनलाइन करके पारदर्शिता बढ़ाने का सुझाव दिया।
यह भी देखें : नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है : अनूप गुप्ता
नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने राज्यपाल को शुभकामनाओं हेतु आभार व्यक्त किया और जनता के सूचना के अधिकार को सुदृढ़ करने, लोगों तक उनके द्वारा वांछित सूचनाओं को उपलब्ध कराने तथा कार्यों में पारदर्शिता रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय प्रशासन श्री के. रवीन्द्र नायक, सचिव उप्र सूचना आयोग जे.पी. चौरसिया, रजिस्ट्रार सूचना आयोग श्री संदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण तथा नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन भी उपस्थित रहे।