- मृतक ने अपने पड़ोसी आरोपी से बाजार से दाल लाने के लिए पैसे दिए थे
- मृतक कों पड़ोसी ने दाल नही दी और न पैसे वापिस किये इसी बात कों लेकर हुआ विवाद
- हत्या का मुक़ददमा दर्ज कर पुलिस ने शव कों पोष्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद में दबँगो ने एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी,मृतक घर में अकेला रह रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात कों ही मृतक के शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुक़ददमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिस दे रही है। गुरुवार कों थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी रामसेवक 65 वर्ष की मामूली विबाद में डंडे और लात घूंसों से पीट पीट कर हत्या कर दी, घटना के समय बुजुर्ग घर में अकेला था उसके बेटे बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते है पिता की हत्या की सूचना पर गांव आये मृतक के पुत्रो में से उसके पुत्र छुन्ना ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार पिता ने पड़ोसी विनोद कुमार पुत्र एहवरन सिंह कों 40 रुपए देकर बाजार से दाल लाने के कहा था। शाम लगभग साढ़े सात बजे ज़ब पिता दाल लेने के लिए उसके घर गये, तो वह शराब के नशे में था।
यह भी देखें : बरेली में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस चौकी प्रभारी पकड़ा गया
उसने पिता कों गाली-गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। मौके पर भागकर हमारे चचेरे भाई गोविन्द पुत्र छोटेलाल बचाने पहुंचे तब तक विनोद ने पिता के सिर पर डंडा मार दिया।जिससे वे बेहोश होकर घटना स्थल पर ही गिर गये। मौके पर रेनू पुत्र मनोज कुमार पुत्र एहबरन सिंह, आदेश पुत्र एहबरन सिंह भी मौजूद थे, इन्होने भी लात लात-घूंसों से मारा पीटा। उसके चचेरे भाई गोविन्द गंभीर अवस्था में पिता कों चिचोली जिला अस्पताल ले गये, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रावर कों गांव में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी देखें : पेटीएम को 839 करोड़ रुपये का घाटा
मृतक घर पर अकेला था, उसके चार बेटे छुन्ना सिंह, लल्ला सिंह, जबर सिंह, अमर सिंह है जो गुड़गांव रहकर किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करते है। मृतक की तीन बेटियां मीना, रीना, रश्मि है जो विवाहित है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ अजीतमल भी घटना स्थल पर पहुंचे।तहरीर के आधार पर हत्या का मुक़ददमा दर्ज कर पंचनामा भरकर शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों कों पकड़ने के लिए दबिस दी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।