Tejas khabar

मुठभेड़ के बाद एक ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, आतंकवादी के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं में दिल्ली पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दिल्ली पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है तो वही एक दूसरा आतंकवादी मौके से फरार हो गया। बताते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने मुठभेड़ के बाद आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर वह आतंकवादी राजधानी में किस उद्देश्य से रह रहा था। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह राजधानी में किसी बड़े हमले की फिराक में थे।

यह भी देखें…औरैया में बनेगा योगी सरकार के कार्यकाल का पहला औद्योगिक पार्क, दो चरणों में किया जाएगा विकसित…

गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को आतंकवादी हमले की चेतावनी को लेकर सुरक्षा बलों ने पहले ही अंदेशा जताया था। इसके बाद से दिल्ली पुलिस काफी सतर्क थी। साथ ही खुफिया एजेंसी भी इस पूरे मामले में लगी हुई थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तड़के कार्रवाई की और मुठभेड़ में आतंकियों को अरेस्ट कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस कुछ और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं जिसको लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी देखें…165 साल बाद ऐसा संयोग, पितृपक्ष के एक महीने बाद आएगी नवरात्र

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक धौलाकुआं कुआं में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा मुठभेड़ के बाद एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह दिल्ली में क्या कर रहे थे।

Exit mobile version