अयाना। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर को दुकान से लौट रही मासूम के साथ गांव के एक बुजुर्ग ने छेड़ाछाड़ की। घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार देर शाम को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि दोपहर डेढ़ बजे बेटी गांव की एक दुकान पर बिस्कुट लेने गई थी। वहां से वापस लौटने के दौरान वह मदरसे के पास पहुंची।
यह भी देखें : हेमंत तिवारी यूपीएसएसीसी के अध्यक्ष निर्वाचित
तो वहां मुन्सी खान ने गंदी नियत से उसका मुंह दबा लिया। बेटी के चीखने पर आरोपी बेटी को छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी पर सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने रात में ही गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने तड़के आरोपी मुंशी खान को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।