An all-party meeting to deal with Corona

देश

कोरोना से निपटने के लिये सर्वदलीय बैठक में माथापच्ची

By

June 15, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती भयावहता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई। आप, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कई मांगें गृह मंत्री के सामने रखीं। इस दौरान निजी अस्पतालों की फीस तय करने और टेस्टिंग का रेट 50 प्रतिशत कम करने का फैसला हुआ। तीनों दलों के नेता, दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने की बात पर एकमत रहे।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी दलों के नेताओं ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव को दिल्ली में महामारी से लड़ने की बात कही है। कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे होगा। 15 दिन में रेलवे के 500 कोच और उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे 37 हजार बेड की उपलब्धता होगी। दिल्ली भाजपा प्रदेश ने बताया कि निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज का रेट तय करने के लिए कमेटी दो दिनों में रिपोर्ट देगी। कोरोना टेस्टिंग के रेट में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग पर गृहमंत्री अमित शाह भी सहमत हुए हैं।

यह भी देखें…शीर्ष नक्सली कृष्णा को एनआईए ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की लड़ाई के लिए सेवा भारती जैसे स्वयंसेवी संस्थाओं से भी संपर्क किया जाएगा। भाजपा की दिल्ली इकाई 16 जून से दस लाख लोगों को काढ़ा, सेनेटाइजर और फेस कवर बांटेगी । सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम महासंकट से मुंह नहीं मोड़ सकते,कहा कि अभी दिल्ली में 46 प्रतिशत बेड खाली हैं, मगर कोरोना कब तक रहेगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में हमें अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और टेस्टिंग का इंतजाम करना होगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने माँग कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित परिवारों को दस 2 हजार की आर्थिक सहायता दी जाए।

यह भी देखें…विश्व स्वास्थ्य संगठन की अपील कोविड 19 से निपटने के समन्वित प्रयास हो