Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सीडीएस रावत की दुर्घटना में मौत से अमृत महोत्सव कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द

सीडीएस रावत की दुर्घटना में मौत से अमृत महोत्सव कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द

by
सीडीएस रावत की दुर्घटना में मौत से अमृत महोत्सव  कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द
सीडीएस रावत की दुर्घटना में मौत से अमृत महोत्सव कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द
  • सीडीएस को दी गई श्रद्धांजलि
  • सीडीएस विपिन रावत सहित उनकी पत्नी व् अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देते लोग

दिबियापुर। देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी मधुमिता रावत सहित सेना की 11 अधिकारियों की वायु सेना का हैलीकॉप्टर क्रास होने से मौत के बाद मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव दो दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। इस तरह की जानकारी आयोजन समिति द्वारा भारत दी गई है कि देश में सभी कार्यक्रम दो दिन के लिए स्थगित कर दिये गए. है।

यह भी देखें : बच्चों ने सीडीएस बिपिन रावत की चित्र उखेरा

रक्षा प्रमुख विपिन चंद्र रावत उनकी पत्नी तथा अन्य सभी सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों की हैलीकॉप्टर क्रास होने पर सभी की मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया गया जिले में फफूंद अछल्दा बिधूना दिबियापुर आदि स्थानों पर शोक सभाए आयोजित की गई .जिनमे अमित श्रीवास्तव अखिलेश दुबे कपिल श्यामू अखिलेश कटियार राजीव लोचन प्रशांत रवि शर्मा नरेश सिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके अतिरिक्त शोक सभाओ का सिलसिला जारी है वक्ताओं ने उनके जीवन के सन्दर्भ कई प्रसंग सुनाये इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताई।

You may also like

Leave a Comment