अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने सीडीएस सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इटावा

अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने सीडीएस सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

December 10, 2021

अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने सीडीएस सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इटावा | तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम सीडी एस जनरल बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी सहित 11 अन्य सैन्य अधिकारियों शहीद होगये, जो कि पूरे देश के लिए हृदय विदारक घटना रही, जिससे पूरा देश में शोक की लहर में डूब गया , अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा इटावा, जसवंतनगर,भरथना में विभिन्न स्थानों पर जनरल रावत सहित सभी वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई |

यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव में सुनाई गई इटावा के क्रांतिकारियों के योगदान एवं संघर्ष की गाथा

और उनके शौर्य और उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया गया।समिति के संरक्षक शंभूनाथ महाराज जी, अध्यक्ष डा राजेश त्रिपाठी, संयोजक राजेश सिंह,कन्हाई सिंह सीमा जादौन,प्रकाश भारद्वाज, तरुण शुक्ला ,मीडिया प्रमुख मयंक सिंह भदौरिया, प्रीति दुबे, आशीष कुमार, धीरज राज और नगर संयोजक दुष्यंत सिंह, सर्वजीत भदौरिया , अधिवक्ता परिषद से सतेंद्र सिंह,पूर्व सैनिक हरपाल सिंह, रामेंद्र सिंह रहे.