Tejas khabar

आजादी का अमृत महोत्सव सुनाई गई आजादी के संघर्ष की गाथा

आजादी का अमृत महोत्सव  सुनाई गई आजादी के संघर्ष की गाथा
आजादी का अमृत महोत्सव सुनाई गई आजादी के संघर्ष की गाथा

इटावा | विकासखंड बढ़पुरा के जनता इंटर कॉलेज कुंडेश्वर में विद्यार्थियों , ग्राम वासियों , क्षेत्र की जनता को शुक्रवार को आजादी के संघर्ष की गाथा सुनाई गई आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रचार साहित्य प्रमुख,विजय कुमार पटेल , (मुख्य वक्ता)अमृत महोत्सव आयोजन समिति इटावा, विद्यार्थियों को देश की आजादी कैसे मिली और 75 वर्षों में देश कितना आगे बढ़ा।

यह भी देखें : जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्तागणों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

इसका इतिहास बताया और इटावा के क्रांतिकारियों को योगदान के बारे में बताया ।शहीद रामस्वरूप कुंडेश्वर, सहदेव सिंह कुंडेश्वर, कारगिल शहीद मनोज शर्मा जी पछाया गांव, को नमन किया ।तथा बच्चे देश के भविष्य हैं, इन्हीं से हमारे देश का विकास संभव है। इसलिए पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए ,पेड़ पौधों लगाने के लिए प्रेरणा दी ।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, यह बताया गया।

यह भी देखें : अमृत महोत्सव के तहत पक्का तालाब पर हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम

अमृत महोत्सव आयोजन समिति बढ़पुरा के संरक्षक हरवेद्र जी एवं संयोजक रामप्रसाद जी , जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा जी समस्त स्टाफ के साथ,एवं बढ़पुरा खंड की अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य सम्मिलित रहे। इसी क्रम में भारत माता पूजन श्रृंखला अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मोतीझील ने सरस्वती विद्या मंदिर , शोरावाल विद्यालय,भूतपूर्व सैनिकों के साथ स्थान पान कुंअर उत्सव गार्डन विकास कालोनी , कचहरी में अधिवक्ताओं के साथ इसी क्रम में अलग अलग कार्यक्रम हुए जिसमे बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे,कार्यक्रमों में मुख्यता सुशील , रामजन्म सिंह, दुष्यंत सिंह, अवनीश वर्मा, रामेंद्र, ऋषभ, अनुराग व अन्य रहे

Exit mobile version