Tejas khabar

के वी के में आजादी का अमृत महोत्सव

के वी के में आजादी का अमृत महोत्सव
के वी के में आजादी का अमृत महोत्सव

किसानों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के बारे में बताया गया

दिबियापुर। कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा (औरैया) द्वारा गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसका विषय किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण सुरक्षा था । जिसमें कृषक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को मल्टीग्रेन, आटा अंकुरित अनाज आदि से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

यह भी देखें : बूथ कार्यकर्ता योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं सतीश महाना

केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनंत कुमार ने कृषक महिलाओं को अंकुरित अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अंकुरित अनाज में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन ए, बी, सी व ई से भरपूर होता है. एंटी-ऑक्सीडेंट की वजह से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है, वहीं इसमें मौजूद लवण शरीर की दूसरी आवश्यकतों को भी पूरा करते हैं. इसमें फॉस्फोरस, आयरन, कैल्शियम, जिंक और मैग्नीशियम जैसे प्रमुख लवण पाए जाते हैं।

यह भी देखें : सवर्णो में पैठ बनाने के लिये बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन

डॉ रश्मि यादव ने बताया कि मल्टीग्रेन आटा में एक नहीं अनेक पोषक तत्व शामिल होते हैं जिसकी हमारे शरीर को आवश्यकता होती है जैसे मिनरल, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और ऊर्जा| उन्होंने बताया कि मल्टीग्रेन आटा बनाने के लिए एक किलो गेहूं, चना 50 ग्राम, मक्का 50 ग्राम, जौ 50 ग्राम, रागी 25 ग्राम, सोयाबीन 25 ग्राम, बाजरा 25 ग्राम, ज्वार 25 ग्राम चाहिए. मल्टीग्रेन आटा की सभी सामग्रियों जैसे गेहूं, चना, मक्काल, ज्वा5र और बाजरा को पानी में तीस मिनट के लिए भिगोंकर रख दें। फिर इसे धुलकर तेज धूप में सुखने के लिए रख दें। जब ये सभी अच्छेि से सूख जाए तो इन सारी चीजों को मिला करके इसे पिसवा लें।

Exit mobile version