मुंबई, बॉलीवुड निर्देशक सूरज बड़जात्या का कहना है कि फिल्म उंचाई में लीड अभिनेता के तौर पर अमिताभ बच्चन उनकी पहली पसंद थे। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही फिल्म उंचाई में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी है। सूरज बड़जात्या ने बताया कि सबसे पहले अमिताभ बच्चन को फिल्म उंचाई के लिए मैने अप्रोच किया। जब यह सब्जेक्ट मेरे पास आया तब से मेरे दिमाग में बतौर लीड बच्चन सर थे। उन्हें फोन किया, तब वह केबीसी में बिजी थे। यह 2020 की बात है।उस टाइम कोविड का पीक पीरियड चल रहा था। मैंने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी जिसके बाद मेरे पास उनका कॉल आया।
यह भी देखें: प्रकाश झा की वेबसीरीज लाल बत्ती में नजर आयेंगे नाना पाटेकर
उन्होंने कहा-, ‘मैं यह फिल्म करूंगा, क्योंकि मुझे तुम्हारा थॉट बहुत अच्छा लगा। फिल्म में एक डायलॉग है, जो अमित जी बोलते भी हैं, हम यह न भूलें कि हम सबके अंदर हमारा वह एवरेस्ट है, जिसकी शक्ति पर जिंदगी की हर ऊंचाई पार कर सकते हैं। इस डायलॉग की तारीफ करते हुए सबसे पहले बच्चन सर बोर्ड पर आए। उसके बाद अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका जी आईं। डैनी जी लास्ट में आए। उनको आने में सबसे ज्यादा डिफिकल्टी हुई। गौरतलब है कि ऊंचाई में अमिताभ बच्चन के साथ अनुपम खेर, बमन ईरानी, डैनी डेंग्जोंग्पा, नफीसा अली, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 11 नवम्बर को रिलीज हो रही है।