Site icon Tejas khabar

अमिताभ बच्चन का गाना सारा जमाना को किया जाएगा रिक्रिएट

अमिताभ बच्चन का गाना सारा जमाना को किया जाएगा रिक्रिएट

अमिताभ बच्चन का गाना सारा जमाना को किया जाएगा रिक्रिएट

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना के गाना सारा जमाना हसीनों का दीवाना को फिल्म गणपत के लिए रिक्रिएट किया जाएगा। वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म याराना का गाना सारा जमाना हसीनों का दीवाना अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। इस गाने को इसकी कंपोजीशन के साथ ही अमिताभ बच्चन के लाइट बल्ब लगे आउटफिट के लिए भी याद किया जाता है।

यह भी देखें : 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरूख खान की फिल्म जवान

बताया जा रहा है कि सारा जमाना हसीनों का दीवाना गाने को टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन की फिल्म गणपत के लिए रिक्रिएट किया जाएगा। फिल्म के प्लॉट में एक जरूरी मोड़ पर इस गाने का इस्तेमाल किया जाएगा। गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ-राइज ऑफ द हीरो का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Exit mobile version