मुंबई: लॉकडाउन की वजह से कई सारी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इन्ही सब खबरों के बीच आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पट रिलीज हो चुकी है। यह फ़िल्म खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लॉकडाउन के बाद ये पहली ऐसी फिल्म हैं, जिसका प्रीमियर भी ओवर दी टॉप (OTT) प्लेटफार्म पर हुआ। हालांकि जाह्नवी कपूर की फ़िल्म गुंजन सक्सेना भी 24 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फ़ोटो शेयर कर दी थी। गुलाबो सिताबो फिल्म की कहानी दो फुकरे मिर्जा और बांके के बीच की है। जिसे फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार ने एक बेहद अनोखे अंदाज में पेश किया है। बड़े पर्दे की यह फिल्म (OTT) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
इस फ़िल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लॉक डाउन की वजह से कई सारी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई, ऐसे में गुलाबो सिताबो के निर्देशक सुजीत सरकार ने इसे (OTT) पर रिलीज करने का फैसला किया। अब यह फ़िल्म आप अमेजन प्राइम पर जाकर देख सकते है। हालांकि इसका कितना फायदा सुजीत सरकार को मिलेगा यह तो वक़्त बताएगा। कोरोना काल के बीच फिल्मों के शौकीन लोग अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना फिल्म ‘गुलाबो सिताबो को घर बैठे देख सकेंगे. फिल्म शुरू में थोड़ा गुदगुदाएंगी और बाद में सपाट। कुल मिलाकर फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी है।
कैसी है फ़िल्म?
फ़िल्म की कहानी दो शेख चिल्लियों की है। मिर्जा जो 78 साल के लालची, कंजूस, झगड़ालू स्वभाव के हैं, जिनकी जान उस हवेली में बसती है, जो उनकी नहीं बल्कि उनकी बीवी फातिमा की पुश्तैनी जायदाद है। इसीलिए इस हवेली का नाम फातिमा महल रखा गया है। ये फ़िल्म आपको स्टार्टिंग में गुदगुदाएगी, मिर्ज़ा की उससे 17 साल बड़ी हैं, मिर्ज़ा जायदाद के लिए उसका मरने का इंतजार करता है।ताकि महल के साथ पूरी जायदाद उसकी हो जाये. पैसों के लिए मिर्ज़ा हवेली की पुरानी चीजों को चोरी से बेचता रहता है। हवेली काफी बड़ी है, ऐसे में हवेली में कई कमरें हैं, इसलिए हवेली में कुछ किराएदार भी रहते हैं, जिसमें से एक किरायेदार बांके रस्तोगी है जो अपनी अपनी मां और तीन बहनों के साथ रहता है। रस्तोगी छठी तक पढ़ा है और आटा चक्की की दुकान चलाता है. मिर्जा को हमेशा पैसों की किल्लत रहती ऐसे में वह इन किराएदारों से किराए का तकाजा करता रहता है और बांके के साथ उसकी कभी नहीं बनती. मिर्जा उसे परेशान करने के नए-नए तरीके ढूंढता है, ताकि वो जल्द से जल्द हवेली खाली कर के चला जाए।
यह भी देखें…पाताल लोक के सफलता के बाद अनुष्का का नया प्रोजेक्ट बुलबुल, अनुष्का ने शेयर किया फर्स्ट लुक
लॉकडाउन में फिल्मों के शौकीन इस फ़िल्म को अमेजन प्राइम जाकर देख सकते है। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन मिर्ज़ा के किरदार में नजर आए है। मिर्ज़ा लालची, कंजूस किस्म का आदमी होता है। अमिताभ का अभिनव सराहनीय है। इस तरह के किरदार में उन्हें बहुत कम देखा जाता है।