मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुजराती फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडर्स्टी में आये हुये पांच दशक हो गये हैं। अमिताभ अपने करियर में पहली बार गुजराती फिल्म में काम रहे हैं। अमिताभ ने पिछले दिनों गुजराती फिल्म फक्त महिलाओ माते के लिए शूटिंग की। अमिताभ इस फिल्म में काम करने की एक रुपया भी फीस नहीं ली है।
यह भी देखें : एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज आश्रम के लिए जीता ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022
इस फिल्म में अमिताभ का कैमियो है, लेकिन महत्वपूर्ण रोल है। फिल्म में अमिताभ गुजराती में डायलॉग भी बोलते नजर आएंगे। फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि उन्होंने अमिातभ से जब कहा कि वह पहली बार गुजराती फिल्म में काम कर रहे हैं, इसलिए उनके डायलॉग डबिंग आर्टिस्ट से डब करा लिए जाएंगे क्योंकि हो सकता है, उन्हें गुजराती बोलने में समस्या आए। इस पर अमिताभ ने कहा कि आनंद जी हमारा काम तो हम ही करेंगे।
यह भी देखें : जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी का नया पोस्टर रिलीज
आप हमारा काम देखिए, अच्छा न लगे तो फिर वॉइस ओवर करा लीजिएगा। अपने आर्टिस्ट पर भरोसा रखिए, आप को निराश नहीं करेंगे। अमिताभ ने वाकई कमाल किया और गुजराती बोलने के अंदाज पर पूरी पकड़ के साथ मात्र पौन घंटे में अपनी डबिंग खत्म कर दी। उन्होंने हमेशा की तरह पूरे परफेक्शन के साथ काम किया।फक्त महिलाओ माते 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।