मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने घर के मंदिर की झलक शेयर की है। अमिताभ ने अपने घर ‘जलसा’ के अंदर स्थित मंदिर की कुछ मनमोहक तस्वीरों की झलक दिखाई। उन्होंने फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा- आस्था।
यह भी देखें : राज कुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ काम करेंगी प्रीति जिंटा
अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की। अमिताभ शिवलिंग पर दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं। शिवलिंग के साथ भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन तुलसी पर जल अर्पण करते नजर आ रहे हैं।