मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ब्लू कलर के सेम सूट में यंग एज वाली और लेटेस्ट की दो तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करते रहते हैं।अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर के सेम सूट में यंग एज वाली और लेटेस्ट की दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों में कपड़ा और स्टाइल सेम हैं, बैठने का अंदाज सेम टू सेम है सिर्फ उम्र का अंतर दिख रहा है।
यह भी देखें : अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नया ट्रेलर रिलीज
एक में क्लीन शेव हैं तो दूसरे में दाढ़ी के साथ आंखों पर चश्मा लगा है। इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने बताने की कोशिश की है कि उन्हें पूरा एहसास है कि अब वह उम्र के एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां सब कुछ होने के बाद भी सब कुछ पहले जैसा नही हैं। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, “और वे मुझसे सोशल मीडिया पर कहते हैं कुछ नहीं बदला। अब आंखों की कमजोरी की रिस्पॉसबिलिटी तो हम ले नहीं सकते ?? हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा।”