हाल ही के दिनों में बॉलीवुड के 2 मशहूर कलाकारों का निधन हो गया। लॉक डाउन की वजह से कई सारे दिग्गज अभिनेता उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ऋषि कपूर को याद किया और उनसे जुड़ी यादों को शेयर भी किया। बीते 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था उनके निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। कई सारे अभिनेता उनके साथ किए गए काम और उनके नटखट अंदाज को शेयर कर भावुक हो गए। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ऋषि कपूर से जुड़ी यादों को याद किया और भावुक हो गए।
बॉलीवुड के कई सितारे कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए वर्चुअल कंसर्ट लिया। इस वर्चुअल कंसर्ट का नाम आई फॉर इंडिया था इसका मकसद कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक मदद जुटाना था। इस वर्चुअल कान्वेंट का हिस्सा महानायक अमिताभ बच्चन भी रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने एक चिट्ठी पड़ी जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर ढेर सारी बातें की बातें करते-करते महानायक अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
T 3520 – In Memoriam .. pic.twitter.com/zIlVUn3qpg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2020
अमिताभ बच्चन ने उनके साथ मुलाकात से लेकर उनके साथ काम करने तक की छोटी बड़ी यादों को शेयर किया। महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि ऋषि कपूर को वह पहली बार उनके घर चेंबूर में देखे थे। अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर को प्यार से चिंटू बुलाते थे। चिंटू के शरारती अंदाज और मस्ती भरी दवाइयों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह युवा ऊर्जावान उत्साहित आंखों में शरारत लिए एक बेहतर इंसान थे।