Tejas khabar

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती

मुंबई: कोरोना महामारी बॉलीवुड गलियारों में भी पहुंच चुका है। बॉलीवुड अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने पर्सनल टि्वटर अकाउंट से दी। शनिवार रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्हें कोरोना हो गया है। इससे पहले देर शाम उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 77 साल के अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया है।

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है उनकी रिपोर्ट का इंतजार है पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वह अपना अपना कोरोना टेस्ट कराएं। अमिताभ बच्चन के स्टेट के बाद हलचल सी मच गई है।

यह भी देखें…एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठाए सवाल, कहा “वाह” इसकी उम्मीद नहीं थी

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि अमिताभ और अभिषेक की एंटीजेन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से उन दोनों का टेस्ट किया जा सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत अभी ठीक है और दोनों को हल्का बुखार और जुकाम है।

यह भी देखें…सुशांत की आखिरी फ़िल्म “दिल बेचारा” के सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अमिताभ बच्चन के परिवार से मिलेंगे। और इस बात का पता करने की कोशिश करेंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन को कोरोना कैसे हुआ। साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि इन दिनों में अमिताभ बच्चन ने किन-किन लोगों से मुलाकात की। फिलहाल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों की हालत ठीक है दोनों हॉस्पिटल में भर्ती है।

यह भी देखें…मेगा स्टार प्रभास की नई फिल्म “राधे श्याम” का फर्स्ट लुक जारी, ट्विटर पर नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है. बता दें, अभिषेक ने भी एक ट्वीट करते हुए बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों ही लोगों का टेस्‍ट कोरोना पॉजिटिव आया है. अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावती अस्‍पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था.

अभिनेता अनुपम खेर के फैमली के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी भी निकली कोरोना पॉजिटिव। उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे अनुपम खेर के भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि अनुपम खेर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Exit mobile version