Home » 78 साल के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर लोग जमकर दे रहे हैं बधाइयां

78 साल के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर लोग जमकर दे रहे हैं बधाइयां

by

मुम्बई: बॉलीवुड के दिग्गज नेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 78 साल के हो गए हैं। देशभर के दिग्गज नेताओं से लेकर फिल्म अभिनेताओं तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हे उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड, खेल व राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियां भी मुबारकबाद दे रही हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। अमिताभ बच्चन के फैंस उनके जन्मदिन पर काफी एक्साइटेड हैं। अमिताभ बच्चन ने भी जन्मदिन पर मिल रही बधाईयों पर अपने फैंस को थैंक्यू कहते हुए सोशल मीडिया पर अपनी हाथ जोड़ते हुए की एक फोटो शेयर की . बिग बी ने अलग-अलग भाषाओं में अपने फैंस को धन्यवाद कहा. इसके साथ ही उन्होने लिखा है कि, ‘आपकी उदारता और प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकता’।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दमदार फिल्मों और अदाकारी की बदौलत आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 11 अक्टूबर 1942 को अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। अमिताभ बच्चन के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन काफी मशहूर कवि थे. उनकी मां तेजी बच्चन कराची से थी. अमिताभ बच्चन कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के रूपहले पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी. देखिए आज वह बॉलीवुड के सबसे सफल व दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में करियर की शुरूआत वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म ‘भुवन शोम’ से की थी.। लेकिन एक एक्टर के तौर पर उनके करियर का आगाज फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुआ था। हालांकि शुरूआत मे ही अमिताभ बच्चन ने लगातार 12 फ्लाप फिल्में भी दीं। अमिताभ बच्चन की मोटी आवाज की वजह से उन्हें हर जगह से निराशा हाथ लगती थी। कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था। भारी भरकम आवाज की वजह से उन्हे ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था।

लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी और फिर उनकी कुछ फिल्मों ने उनकी जिंदगी बदल दी फिल्म जंजीर उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म जंजीर के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद तो उन्होने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। अमिताभ बच्चन की जंजीर फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि उसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड में बोलबाला हुआ। और इन्हें कई सारे फिल्मों के ऑफर आने लगे।

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन हर दर्शक वर्ग के फेवरेट हीरो बन गए।  देखते ही देखते बॉलीवुड का एंग्रीमैन सदी का महानायक कहलाने लगा. 70 से 80 के दौर में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड पर राज किया। आज भी अमिताभ बच्चन बिल्कुल फिट है 78 साल की उम्र में भी वह अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ देते हैं। फिल्म में उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। कड़ी मेहनत और लगन के कारण आज अमिताभ बच्चन सदी के महानायक बन पाए हैं सदी के महानायक को तेजस खबर की टीम की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News