Tejas khabar

अमिताभ ने रामलला के दरबार में लगायी हाजिरी

अमिताभ ने रामलला के दरबार में लगायी हाजिरी

अयोध्या। बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर स्थित भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया। सिविल लाइन स्थित एक ज्वैलर शोरूम का उद्घाटन करने के बाद अमिताभ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा “ मैं पिछली 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आया था और आज मुझे एक बार फिर रामलला का दर्शन पूजन करने का अवसर मिला है। मै खुद को भाग्यवान मानता हूं। अब तो अयोध्या आना-जाना लगा ही रहेगा।”

यह भी देखें : चित्रकूट के घाटों पर उमड़ी संतो की भीड़

गौरतलब है कि अमिताभ ने अयोध्या में कुछ जमीन ले रखी है। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा “ जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं आप मुम्बई में रहते हैं यहां आना-जाना नहीं होगा। कैसे आपके साथ ताल्लुक बढ़ाया जाये, तो बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कही एक बात याद आती है। बाबूजी कहते थे “हाथी घूमे गांव-गांव, जेके हाथी वही के नाम। यह सच है हम इलाहाबाद में रहें, कोलकाता में रहें, दिल्ली में रहें, मुम्बई में रहें लेकिन जहां कहीं भी रहें कहलाये जायेंगे छोरा गंगा किनारे वाला।”

Exit mobile version