अमेठी । भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान होने वाले भंडारे में अमेठी के मसालों का इस्तेमाल किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश अग्रहरि ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगमी 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान तीन महीने तक चलने वाले भंडारे के लिए उनके द्वारा सात गाड़ियों से लगभग 65 लाख का मसाला अयोध्या भेजा गया। यह मसाला अयोध्या में आयोजित भंडारे में उपयोग किया जाएगा। इसके पूर्व भी राजेश अग्रहरि द्वारा अयोध्या के राम मंदिर निर्माण एवं द्वार निर्माण में कई करोड़ रुपए का सहयोग किया जा चुका है।राजेश अग्रहरि ने मसाला से लदी गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह भी देखें : विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहान
श्री अग्रहरि ने कहा “ श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया है। आज हम लोगों का परम सौभाग्य है कि संविधान के दायरे में सरकार द्वारा प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है। मुझे वह भी दिन याद है। जब कार सेवकों के लिए मेरी मां लंच पैकेट बना कर देती थी। तब इतना साधन नहीं थे। कार सेवकों के लिए चूल्हे पर बना कर लंच पैकेट मेरी माता जी देती हैं । आज भगवान ने मुझे इस लायक बनाया है कि वहां जो 3 महीने लंगर चलेगा, जिसमें पूरे देश के करोड़ों लोग आएंगे। उनके भोजन प्रसाद के लिए हमको सेवा का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें आदरणीय चंपत राय जी और हमारे गुरु गिरीश पर त्रिपाठी जी की कृपा से मिला है। उन्होंने कहा कि उनके निर्देश पर आज सात गाड़ी मसाला अयोध्या में रामलाला के लिए भेजा है। आगे भी जो जरूरत पड़ेगी हम अपना सहयोग जारी रखेंगे।”