Tejas khabar

गदर 2 में काम करेंगी अमीषा पटेल, दर्शकों को जमकर पसंद आया था सकीना का किरदार

गदर 2 में काम करेंगी अमीषा पटेल, दर्शकों को जमकर पसंद आया था सकीना का किरदार
गदर 2 में काम करेंगी अमीषा पटेल, दर्शकों को जमकर पसंद आया था सकीना का किरदार

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 में काम करती नजर आ सकती हैं।सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी वाली सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ 2001 में प्रदर्शित हुई थी। फिल्म में सनी देओल के तारा सिंह और अमीषा पटेल के सकीना के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। गदर 2 के सीक्वल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

यह भी देखें : प्रीति जिंटा ने शेयर किया स्पोर्ट्स थ्रिलर ‘नो मीन्स नो’ का पोस्टर

अमीषा पटेल ने गदर 2 को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इशारा दिया है और लिखा है, “गदर के निर्देशक अनिल शर्मा से शाम को लेकर लंबी और प्यारी बातचीत हुई…2022 में धूम मचाने के लिए बेकरार हूं।” बताया जा रहा है कि गदर में सनी और अमीषा के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म गदर 2 में होंगे।

Exit mobile version