सीएमओ को सौंपा ज्ञापन आत्मदाह की दी चेतावनी
औरैया। 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों पहले जीबीएमआरआई लिमिटेड कंपनी के अधीन कार्य थे, लेकिन पिछले दिनों इस एंबुलेंस सर्विस का टेंडर जिगस्ता कंपनी को दे दिया गया है।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद फीस भरने के लिए एम कॉम की छात्रा के खाते में आए पैसे
एंबुलेंस यूनियन के मीडिया प्रभारी राम कुमार राजपूत , कोषाध्यक्ष विपिन यादव, संगठन मंत्री किशन अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव, विकास यादव समेत कई सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया डॉ० अर्चना श्रीवास्तव को सौंपे ज्ञापन में कहां है कि नई कंपनी द्वारा एंबुलेंस कर्मचारियों को निकालने की अपनाई जा रही प्रक्रिया से तमाम एंबुलेंस कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो रहा है |
यह भी देखें : 10 -10 हजार रु के इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा कोरोना काल में अपने परिवार की परवाह किए बिना प्राण प्रण से योगदान दिया, लेकिन इसके बावजूद नई कंपनी द्वारा उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। कर्मचारियों ने कहां है कि यदि उन्हें नौकरी से निकाला गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।