Home » अंबाला-चंडीगढ़ एयरपोर्ट संपर्क मार्ग का मामला लोकसभा में उठा

अंबाला-चंडीगढ़ एयरपोर्ट संपर्क मार्ग का मामला लोकसभा में उठा

by
अंबाला-चंडीगढ़ एयरपोर्ट संपर्क मार्ग का मामला लोकसभा में उठा

अंबाला-चंडीगढ़ एयरपोर्ट संपर्क मार्ग का मामला लोकसभा में उठा

नयी दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए अंबाला से संपर्क मार्ग बनाने की मांग की गई ताकि अंबाला तथा पंचकूला जैसे शहरों से कम समय पर इस हवाई अड्डे तक पहुंचा जा सके। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के रतन लाल कटारिया ने नियम 377 में मामला उठाते हुए कहा कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली पंजाब क्षेत्र में स्थित है जबकि हरियाणा राज्य भी इसमें बराबर का हिस्सेदार है। चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली प्राइस सिटी के लिए यह अत्यंत आवश्यक एयरपोर्ट है जहां से घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी संचालन किया जाता है।

यह भी देखें : नौकरी तलाशने वालों को होगी सहूलियत, ऑनलाइन नौकरी पोर्टल इनडीड अब हिंदी में

श्री कटारिया ने कहा कि लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए मोहाली की तरफ से 25 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है जबकि पंचकूला से मात्र पांच किलोमीटर लंबा है। एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण यात्रियों को ज्यादा समय और ईंधन खर्च कर जाना पड़ता है जिससे लोगों पर ईंधन का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। उन्होंने इसे सरकार की स्वच्छ पर्यावरण नीति तथा उसकी प्रतिबद्धताओं के विपरीत बताया और कहा कि इस पर सरकार ततकाल ध्यान दे। श्री कटारिया ने सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया कि वह पंचकूला एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण करे।

यह भी देखें : संसद का मानसून सत्र शुरू, लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News