नई दिल्ली। दुनियाभर में लगातार बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर देश-विदेश के रक्षा उद्योग से जुड़े कंपनियां राजधानी में आजकल अत्याधुनिक हथियार एवं सजो-सामान प्रदर्शित कर रही हैं।
यह भी देखें : सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में आरोप मुक्त हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को शुरू हुए दो दिवसीय ‘छठा अंतरराष्ट्रीय एक्सपो’ में अचंभित कर देने वाले सुरक्षा उपकरण प्रदर्शित किये गये हैं। एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक निशाना लगाने वाली पिस्तौल, हवा में 10 घंटे तक स्थिर रहकर जरूरी सूचनाएं एवं तस्वीरें लेने में सक्षम ड्रोन समेत अनेक अत्याधुनिक उपकरण सुरक्षा अधिकारियों को लुभा रहे हैं। आज केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कई अधिकारी प्रदर्शनी के गवाह बने। आयोजकों को उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अनेक अधिकारी यहां आएंगे।
यह भी देखें : एनडीए में महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन दिन पहले कही थी बड़ी बात
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त तक प्रगति मैदान के हॉल नंबर आठ-नौ में अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन समेत 15 देशों की करीब 100 कंपनियों ने अपने-अपने रक्षा उत्पाद प्रदर्शित किये हैं। बुलेट प्रूफ जैकेट, बख्तरबंद गाड़ियां, हर मौसम में दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में दुश्मनों का पता लगाने एवं उसे मार गिराने में मदद करने वाले हथियार सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।