सामने आए अमरिंदर सिंह के बगावती तेवर

देश

सामने आए अमरिंदर सिंह के बगावती तेवर, कहा सिद्दू जैसे खतरनाक आदमी से देश को बचाने के लिए कोई भी बलिदान करने के तैयार हूं

By

September 23, 2021

सामने आए अमरिंदर सिंह के बगावती तेवर

प्रियंका राहुल मेरे बच्चों के समान, वो राजनीति में इतना अनुभव नहीं रखते हैं उन्हें सलाहकार कर रहे भ्रमित

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू के खिलाफ वह जोरदार उम्मीदवार उतारेंगे और देश को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए कोई भी बलिदान करने के लिए तैयार हैं।कैप्टन ने अपने एक ताजा बयान में कहा कि राज्य में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावोंं में सिद्दू के खिलाफ ऐसा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा जो उनकी हार को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि कांंग्रेसी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजनीति का इतना अनुभव नहीं है और जो भी उनके राजनीतिक सलाहकार हैं वे इन दोनों को भ्रमित कर रहे हैं।

यह भी देखें : केरल के मुख्य्मंत्री विजयन का खुलासा 2019 तक 100 लोग आईएस में शामिल हुए

श्री सिंह ने कहा “ प्रियंका और राहुल गांधी मेरे बच्चों के समान हैं और इस घटनाक्रम का अंत इस तरीके से नहीं होना चाहिए था और मैं इससे बहुत आहत हुआ हूं। मैं विधायकों को लेकर गाेवा या किसी और स्थान पर नहीं गया हूंं और यह मेरे काम करने का तरीका भी नहीं है तथा मैं कोई नौटंकी भी नहीं करता हूं । यह बात गांधी परिवार भी जानता है और उन्हें मेरे काम करने का तरीका भी पता है।”गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में सिद्दू और कैप्टन अमरिंदर के बीच मचे घमासान के बाद श्री सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था ।श्री सिंह ने कहा “ गांधी परिवार के ये दोनों बच्चे राजनीति में इतना अनुभव नहीं रखते हैं और उनके सलाहकार उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।”पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राजनीतिक विकल्प अभी भी खुले हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने के लिए अपने मित्रों के संपर्क में हैं।

यह भी देखें : वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर पटरी से उतरी 15 सीटों वाली रेल कार