Amar Dubey, close to Vikas Dubey, killed in encounter, Inspector Maudha and 1 STF soldier injured

उत्तर प्रदेश

विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मुठभेड़ में ढेर, इंस्पेक्टर मौदहा और 1 एसटीएफ सिपाही घायल

By

July 08, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

हमीरपुर: कानपुर स्थित चौबेपुर में आठ पुलिकर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विकास दुबे के खास करीबी अमर दुबे को यूपी एसटीएफ ने बुधवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया। ये एनकाउंटर हमीरपुर के मौदहा में हुआ।

गौरतलब है कि कानपुर घटना के बाद यूपी पुलिस ने 10 वांछितों को लिस्ट जारी की थी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमर दुबे का था। बताया जा रहा है कि बिकरू गांव में जो 8 पुलिसकर्मी मारे गये थे तब अमर दुबे विकाश दुबे के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। तभी से उठता प्रदेश की पुलिस के साथ एसटीएफ को भी इन अपराधियों की तलाश थी। सूचना मिलने के बाद अमर दुबे को मुठभेड़ में हमीरपुर के मौदहा में मार गिराया गया।

यह भी देखें…गैंगस्टर विकास की तलाश में एनसीआर दिल्ली में भी अलर्ट

बता दें एनकाउंटर उस समय हुआ जब आरोपी अमर दुबे को पुलिस ने घेर लिया ऐसे में अमर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अमर दुबे की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में मौदहा के इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला और एसटीएफ के एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है।

यह भी देखें…प्रदेश में अपराधियों की अब ख़ैर नहीं, इस हफ्ते 127 हथियार लाइसेंस किए गए सस्पेंड

यूपी एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त टीम को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकास दुबे के साथी अमर दुबे को मुड़भेड़ में मार गिराने की सूचना प्रदेश में आग की तरह फैल गई है लोग खुलकर हमीरपुर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो यूपी छोड़ कर मध्यप्रदेश जाने की फिराक में था गैंगेस्टर अमर दुबे, मुठभेड़ में इंस्पेक्टर मौदहा मनोज शुक्ला और एक एसटीएफ सिपाही को भी गोली लग गई है जिससे वे घायल हुए है। दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है, जिला अस्पताल में सीओ समेत भारी पुलिस बल तैनात।

यह भी देखें…गोली मारकर दंपति के साथ लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दबोचा