उन्नाव। खबर उन्नाव से, जहां बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने नगर पालिका के नाला सफाई की पोल खोलकर सामने रख दी है । नाला चोक होने से शहर के मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गये । इसके अलावा कई मोहल्ले जलमग्न हो गए । वहीं अम्रत पेयजल योजना के तहत शहर में डाली गई पाइप लाइन कई जगह धंस गई और रात के अंधेरे में कई राहगीर चुटहिल हो गए । शहर में जलभराव से हाहाकार मच गया । सांसद साक्षी महाराज जलभराव की शिकायतों पर हकीकत देखने बड़ा चौराहा पहुंचे तो नजारा देखकर पारा चढ़ गया।
यह भी देखें : उन्नाव में 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से तीन गंभीर घायल
सांसद के निरीक्षण की सूचना पर DM अपूर्वा दुबे मौके पर पहुंची। सांसद व DM ने बारिश में भीगते हुए जलभराव को देखा और समस्या निदान को लेकर सांसद ने DM को तत्काल सख्त कार्रवाई की बात कही है। DM ने सड़क धंसने मामले में जांच के आदेश दिए हैं । जिसके बाद जल निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों में अफरा तफरी का माहौल बना है। शहर का मुख्य मार्ग गांधीनगर तिराहा से बड़ा चौराहा तक बारिश के चलते सड़क तालाब में तब्दील हो गई।
यह भी देखें : समीर खान ने समीर बनकर महिला को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और फिर दे दिया धोखा
कई मोहल्ले जलमग्न हो गए और पानी घरों में पहुंच गया । साथ ही अमृत पेयजल योजना में खोदी गई सड़क आईबीपी चौराहा से गांधीनगर तिराहा तक 7 स्थानों पर धंस गई औऱ जानलेवा गड्ढे बन गए । इसके अलावा DM कैम्प कार्यालय , SP आफिस के सामने सड़क मार्ग पर जलभराव से शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया । सुबह करीब 10 बजे सांसद साक्षी महाराज बड़ा चौराहा पर जलभराव देखने पहुंच गए, यहां जलभराव के हालात देखकर सांसद भी दंग रह गए ।
यह भी देखें : उन्नाव में आफत की बारिश, मकान ढहने से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत
सांसद ने DM से बात की और कुछ ही देर में DM अपूर्वा दुबे बड़ा चौराहा अधिकारियों के साथ पहुंच गई ।जलभराव व बारिश के बीच सांसद साक्षी महाराज व DM अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण किया । सांसद साक्षी ने DM के साथ निरीक्षण कर जलभराव समस्या निस्तारण की बात कही । डीएम ने बारिश की वजह से सड़कों पर हुए गड्ढे को लेकर वहां सुरक्षा के और गड्ढे भरने के निर्देश दिए । SDM सदर अंकित शुक्ला व CO सिटी लगातार भ्रमण कर रहे है। DM ने बारिश को देखते हुए कलेक्टरेट में कंट्रोल रूम बनाया है। DM ने नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग के अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए समस्या निदान का आदेश दिया है ।