Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक पर लगे भृष्टाचार के आरोप

चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक पर लगे भृष्टाचार के आरोप

by
चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक पर लगे  भृष्टाचार के आरोप
चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशक पर लगे भृष्टाचार के आरोप
  • यूपी मेडिकल एन्ड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का आरोप
  • मुख्यमंत्री कोसौंपा शिकायती पत्र


उन्नाव । यूपी मेडिकल एन्ड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने आज निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। सीएमओ आफिस में प्रेस वार्ता करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह के द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों की भी उगाही का आरोप लगाया। अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ के निदेशक (प्रशासन) डॉक्टर राजागणपति आर. ने ट्रांसफर नीति का मजाक बनाते हुए सरकार की छवि धूमिल की है।

यह भी देखें : उन्नाव को एक और नये थाने की सौगात

प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह नर कहा कि इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के नेता के शिकायती पत्र पर बिना जांच कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर किया गया है। और सरकारी आदेश में भी बीजेपी नेता की शिकायत का जिक्र कर दिया। इसके अलावा प्रेम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि तबादला नीति के अनुसार सिर्फ 20 प्रतिशत कर्मचारियों का ही तबादला किया जा सकता है, बावजूद इसके 50 से 60 प्रतिशत कर्मचारी का तबादला कर दिया गया। इसके साथ ही महिला कर्मचारियों के साथ बहुत ज्यादा अन्याय किया जा रहा है। 250 के करीब महिला कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया। इन महिला कर्मचारियों का स्थानांतरण एक हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर कर दिया गये |

यह भी देखें : संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य समस्याओं का जल्द से जल्द हो निपटारा -जिलाधिकारी

वीओ: उन्नाव में आज यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉक्टर राजा गणपति आर. के खिलाफ हल्ला बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र सौंपा है। साथ ही आरोप लगाया है कि निदेशक ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि लगभग ढाई सौ महिलाओं का ट्रांसफर 1000 किलोमीटर से भी दूर किया गया है। क्योंकि महिलाओं ने निदेशक के मन मुताबिक उन्हें पैसा नहीं पहुंचाया है वहीं पुरुषों का ट्रांसफर 100 किलोमीटर के अंदर किया गया है क्योंकि पुरुष कर्मचारियों ने उन्हें मोटी रकम दी है।

यह भी देखें : देर से बारिश फेर रही अन्नदाता के मंसूबो पर पानी

वीओ: 02 यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ राजा गणपति आर. द्वारा सरकार की स्वच्छ छवि को जानबूझकर निरंतर धूमिल किया जा रहा है। प्रान्तीय अध्यक्ष ने प्रशासनिक अनियमितता के दृष्टिगत अभिलंब इन्हें निलंबित करके जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि निदेशक एक भ्रष्ट अधिकारी है इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए। वरना वो तमाम कर्मचारियों के साथ सोमवार को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे। यदि इससे बात न बनी तो सैकड़ो कर्मचारियों के साथ इस्तीफा भी दे देंगे। निदेशक के द्वारा उत्तर प्रदेस के कर्मचारियों को चोर कहे जाने पर भी वो जम कर भड़के।

You may also like

Leave a Comment