Home » सेनीटाइज लगाकर अलीगढ़ में सर्राफा व्यापारी से जेवरात लूटने वाले तीनों लुटेरे मुठभेड़ में धरे गए, पैर में लगी गोली

सेनीटाइज लगाकर अलीगढ़ में सर्राफा व्यापारी से जेवरात लूटने वाले तीनों लुटेरे मुठभेड़ में धरे गए, पैर में लगी गोली

by
  • लूटे गए जेवरात बेचने पहुंचे थे लुटेरे नोएडा, तभी पुलिस से हो गया सामना
  • दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मच गया था हड़कंप, सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी वारदात

नोएडा: गत 11 सितंबर को फिल्मी अंदाज में सर्राफा व्यापारी के यहां अलीगढ़ में घुसकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ में दबोच लिया। भागने की कवायद में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमें तीनों बदमाश घायल हुए। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए जेवरात व तमंचे बरामद किए हैं। नोएडा पुलिस को लुटेरों के जेवरात बेचने के लिए यहां पहुंचने का इनपुट मिला था इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। ‌
नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हुई, इसमें तीनों बदमाशों को गोली लगी। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने लुटेरों के पास से लाखों रुपए की ज्वैलरी, अवैध तमंचा तथा बाइक भी बरामद की है।

यह भी देखें…खेत से लौट रहे वृद्ध को कार ने टक्कर मारी, मौत

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुए तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं। बता दें कि गत 11 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे अलीगढ़ में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में लुटेरे दाखिल हुए। पहले इनको दुकानदार ने सैनिटाइजर कराया। फिर इन तीनों ने तमंचा निकालकर खरीदारी कर रहे लोगों व सराफा व्यवसाई को कवर करते हुए सोने के जेवरात लूटे और नगदी समेत का नकदी ले कर मौके से फरार हो गए थे। दिनदहाड़े लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

यह भी देखें…औरैया में सड़क हादसे में बालक की मौत, छात्रा घायल

बताया जाता है कि सभी आरोपी बुधवार को लूटे हुए आभूषणों को नोएडा में बेचने के लिए आए थे। तभी पुलिस को इनके संबंध में जानकारी मिली, इस पर सजग हुई पुलिस ने ओखला वैराज दिल्ली बॉर्डर पर चैंकिंग शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों को आते देख तो रोका, लेकिन पुलिस को देख लुटेरे भागने लगे।पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश फायरिंग करने लगे,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। इन तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News