Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सभी विभाग मिलकर पात्रों को दें योजनाओं का लाभ

सभी विभाग मिलकर पात्रों को दें योजनाओं का लाभ

by
सभी विभाग मिलकर पात्रों को दें योजनाओं का लाभ
सभी विभाग मिलकर पात्रों को दें योजनाओं का लाभ

औरैया | आज जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग, नियोजन विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, खनन विभाग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई।

यह भी देखें : 36 घंटे बाद भी नहर से नहीं निकाले गए मृत गोवंश

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य और उसके सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक साथ समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे कि जनता को कम से कम समय में योजनाओं का लाभ दिया जा सके उन्होंने कहा कि सभी विभाग शासन के द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कार्य योजना बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करूणापति मिश्र, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्या सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment