कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी रवाना
फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद में विधान परिषद चुनाव 9 अप्रैल को होने जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिले के सभी नौ बूथों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी।इसके साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहेगा। केंद्रों पर चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने को स्टैेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। जिले के सभी नौ बूथों पर पोलिंग पार्टिया रवाना कर दी गयी है।
यह भी देखें : रिश्तेदार के घर पर 7 दिन तक रहकर दिल्ली की शातिर महिला ने मासूम को अगवा किया, फिर साथी के साथ धरी गई
जिले के 1476 मतदाता शनिवार को अपने एमएलसी को तय करेंगे। विधान परिषद चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी चरम पर है। जिला प्रशासन की ओर से ही एमएलसी चुनाव में किसी प्रकार की अराजकता की स्थिति न पैदा हो । इस पर पूरी तैयारी की जा रही है। अपर जिला मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर जिला स्तरीय पीठासीन अधिकारी रहेंगे। इसके साथ ही सभी नौ बूथों पर बीएसएफ के जवानों सहित 17 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।
यह भी देखें : तीन दिन से लापता युवक का शव मिला
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर नजर रखने को सीसीटीवी और वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा चार जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मी होंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 35 बूथ पूरे स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि चार जोन में बांटकर चुनाव को पूरी निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा। सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने उत्तरदायित्व भी बता दिए हैं जिसकी लगातार मानीटरिंग भी की जा रही है।