Home » 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

by
18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से  लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

  • दूसरी डोज लगने के छह माह बाद लगवा सकेंगे प्रीकाशनरी डोज
  • कोविड संक्रमण से बचें समय से लगवा लें प्रीकाशनरी डोज: सीएमओ
  • टीकाकरण ने कोरोना संक्रमण दर को रोका डीआईओ

इटावा। कोविड टीके  की  दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाए जाने का निर्णय लेने के        बाद जनपद स्तर से टीकाकरण की तैयारी कर ली गई है l कल यानि शुक्रवार से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को प्रीकाशनरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का।  सीएमओ ने बताया कि जनपद में करीब 14.51 लाख लोगों ने पहली तो 14.26 लाख लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं। 25430 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।

यह भी देखें : इटावा के सैफई क्षेत्र में पूर्व प्रधान की जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

सीएमओ ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा | अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें , हर समय मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दूसरों से दूरी बनाए रखें।

यह भी देखें : बरौनी ट्रेन दो हिस्सों में बंटी,जसवंतनगर में ट्रेन हादसा टला

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास ने कहा कि जिले में पहली और दूसरी डोज मिलाकर 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में 116770 लोगों ने, 15 से    17 वर्ष के आयु वर्ग में 244359 लोगों ने, 18 से 44 के आयु वर्ग में 1646719 लोगों ने 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में 516625 लोगों ने तो वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 314227 लोगों ने टीका लगवा लिया है। डॉ श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना है।

यह भी देखें : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को किया गया सम्मानित

इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। लेकिन अब सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शुक्रवार से बूस्टर डोज लगवाई जायेगी वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है | संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है | अधिकतर व्यक्ति होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं |

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मानी माँग

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News