Home » अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि

by
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि

औरैया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने गत दिवस औरैया के एक प्रतिष्ठान पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह की जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये एवं उनके कृतित्व वह व्यक्तित्व से सीख लेने की नसीहत दी है।
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों ने गत दिवस सोमवार को शहर के एक प्रतिष्ठान पर उत्साह एवं धूमधाम पूर्वक पूर्व महामहिम राष्ट्रपति श्री सिंह को शत् शत् नमन किया एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी।

यह भी देखें : इटावा जेल से फरार कैदी गिरफ्तार

इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए मौजूद लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के कृतित्व व व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए स्वजातीय बंधुओ की गरिमा बढ़ाई है, एवं देश का पथ प्रशस्त किया। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष रामआसरे शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष रानी शर्मा, प्रदेश सचिव रमेश शर्मा, नाथूराम शर्मा, महासभा के महामंत्री मुकेश शर्मा, रामजी शर्मा आदि पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News