Site icon Tejas khabar

अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

औरैया। अखिल भारतीय व्यापारी महासंगठन ने अजीतमल बाबरपुर में स्थित सब्जी मंडी, अनाज मंडी का उदघाटन 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किया गया था। जोकि अभी तक सीजनली ही चलती है। बांकी दिनों में व्यापारियों को इधर उधर भटकना पड़ता है। जिसमें बिचोलियो के चलते अभी तक व्यापारी हब नहीं बन पाई इसलिए व्यापारी वर्ग अपने को ठगा महसूस करते हैं। .अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत अजीतमल बाबरपुर व अटसू नगर पंचायत की व्यापारियों की समस्यायों एवं जन समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत करवाया।

यह भी देखें : नियुक्तियों में एससी, एसटी को मिली 60 प्रतिशत हिस्सेदारी: योगी

जिन पर जिलाधिकारी ने जल्द निस्तारण करने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर अनिल कुमार गुप्ता, नीतू उपाध्याय, गौरव सिंह चौहान, विवेक मिश्रा, गगन दीप, विपिन कुशवाहा, दीपू दुबे, अनुज तिवारी, रिंकू विशनोई, ओमवीर, धरवेंद्र सिंह, संजय पाल, अमन सविता, विकास गुप्ता धनपत सोनी, पिंटू सभासद अटसू, प्रियंका, सीमा आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version