प्रयागराज । भारत के सबसे बड़े सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस साल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में 16 से 19 अक्टूबर तक होगी। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सारे सहसरकार्यवाह और संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह प्रचारक उपस्थित रहेंगे।इस बैठक में देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा ,संघ की वार्षिक योजना की समीक्षा होगी तथा , संगठन के कार्य विस्तार का जायजा लिया जाएगा।
यह भी देखें : सांसद के साथ जिलाधिकारी ने देखी सड़क पर जलभराव की स्थित
आंबेकर ने कहा कि सरसंघचालक द्वारा विजय दशमी उत्सव पर दिए संबोधन में उल्लेखित महत्वपूर्ण विषयों के अनुपालन पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले बुधवार को नागपुर में विजय दशमी उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि भारत को सभी सामाजिक समूहों पर समान रूप से लागू एक सुविचारित, व्यापक जनसंख्या नियंत्रण (P opulation control) नीति तैयार करनी चाहिए। भागवत ने जनसांख्यिकीय असंतुलन के मुद्दे पर कहा था कि संतुलन बनाने के लिए नई जनसंख्या नीति सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा, इस देश में समुदायों के बीच संतुलन बनाना होगा।